आगरा में फरिश्ता बनी डायल 112,
आत्महत्या का प्रयास कर रहे दंपत्ति की बचाई जान
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस की तत्परता और इंसानियत की मिसाल पेश कर दी। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के सूर्य नगर स्थित बसेरा इंक्लेव में एक दंपत्ति ने आपसी विवाद के बाद सुसाइड का प्रयास किया, लेकिन समय पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उनकी जान बचा ली।
आत्महत्या का किया प्रयास
बताया जा रहा है कि रात्रि में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। तनाव इतना बढ़ा कि दोनों ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया। दोनों ने नशे की गोलियां खा लीं, जिससे घर में खून फैल गया और स्थिति बेहद गंभीर हो गई।
फरिश्ता बनकर पहुंची टीम
वहीं, इस दौरान दंपत्ति के बेटे ने समझदारी दिखाते हुए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीआरवी 6511 पर तैनात प्रभारी नरेश कुमार और उनके चालक बेताल मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम जब घर पहुंची तो पत्नी और पति बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे। पति बाथरूम में बंद था, जिसे निकालने के लिए बाथरूम का गेट तोड़ा गया। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
क्या बोले डॉक्टर ?
वहीं, चिकित्सकों का कहना है कि, यदि कुछ देर और हो जाती तो दोनों की जान बचाना मुश्किल हो जाता। समय पर पहुंचकर डायल 112 की टीम ने साबित कर दिया कि, पुलिस केवल कानून व्यवस्था संभालने वाली नहीं, बल्कि संकट में जीवन रक्षक भी है।