आगरा में आईफोन खरीदने के लिए दो नाबालिग छात्रों ने की चेन लूट,
10 लाख की चेन 2.70 लाख में बेची
14 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा के ताजगंज इलाके में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो स्कूली छात्रों ने महंगे आईफोन खरीदने के लिए एक आलू व्यापारी से दिनदहाड़े चेन लूट ली। यह घटना शुक्रवार सुबह जोनल पार्क, ताजनगरी फेज-2 में हुई। लूटी गई चेन की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मात्र 10 घंटे में दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
टहलने आए व्यापारी से की गई लूट
ताजगंज के विश्वकर्मा पुरम निवासी महेंद्र सिंह बड़े आलू व्यापारी हैं। शुक्रवार सुबह वह रोज़ की तरह जोनल पार्क में टहलने गए थे। सुबह करीब 7:25 बजे जब वह पार्क से बाहर निकले, तभी बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। महेंद्र सिंह ने शोर मचाते हुए पीछा किया, लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सीसीटीवी से हुआ खुलासा बाइक नंबर से पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दो युवक बाइक से भागते नजर आए। बाइक नंबर के जरिए पुलिस ने उनकी पहचान की और कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी 10वीं और 11वीं के छात्र निकले, जो एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।
आईफोन खरीदने के लिए की लूट सुनार को बेची चेन
पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने व्यापारी की चेन लूटकर एक सुनार को सिर्फ 2.70 लाख रुपये में बेच दी और उसी पैसे से आईफोन खरीदने जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस अब चेन खरीदने वाले सुनार की तलाश कर रही है।
पहले से की थी रेकी फिर बनाया व्यापारी को निशाना
छात्रों ने बताया कि कुछ दिन पहले वे पार्क में घूमने आए थे और वहीं उन्होंने व्यापारी के गले में मोटी सोने की चेन देखी थी। तभी उन्होंने योजना बनाई और रोजाना उसकी गतिविधियों पर नजर रखी। जब उन्हें पूरा यकीन हो गया कि व्यापारी रोज़ उसी समय आता है, तो उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
दोनों को बाल सुधार गृह भेजा गया
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि दोनों लुटेरे नाबालिग हैं। उन्होंने आईफोन खरीदने के लिए यह अपराध किया। पुलिस ने उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।