आगरा में तेज रफ्तार कार ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा, मौके पर हुई मौत,
CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक सिक्योरिटी गार्ड को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गार्ड करीब 10 फीट हवा में उछल गया और सड़क पर गिरते ही उसकी मौके पर मौत हो गई। यह हादसा 17 जून की रात को हुआ था, लेकिन इसका CCTV वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में यह पूरा मंजर महज 3 सेकेंड में होता दिखता है। इस हादसे के बाद कार चालक बिना रुके फरार हो गया। पुलिस अब फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।
होटल से लौट रहे गार्ड को तेज कार ने मारी टक्कर
मृतक की पहचान 50 वर्षीय सत्यप्रकाश खेड़ा के रूप में हुई है। वह आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र के पंचगाई इलाके का रहना वाला था और फतेहाबाद रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। भाई महेशचंद ने बताया कि 17 जून की रात 10 बजे ड्यूटी खत्म कर सत्यप्रकाश साइकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वह सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही तड़प-तड़प के मौत हो गई।
10 फीट उछलकर गिरा सिक्योरिटी गार्ड
हादसे के चश्मदीदों के अनुसार, कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी और टक्कर के बाद सत्यप्रकाश लगभग 10 फीट हवा में उछलकर नीचे गिरा। उनका सिर बुरी तरह फट गया और कुछ ही मिनटों में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। होटल कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
CCTV में कैद हुआ हादसा
घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि सत्यप्रकाश सड़क पार करते समय कार की चपेट में आ जाते हैं। हादसे के बाद लोग उनकी मदद के लिए दौड़ते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और CCTV के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।