आगरा की चांदी फैक्ट्री में भयानक विस्फोट, दो मजदूरों की जलकर मौत,
चार गंभीर रूप से घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा के किनारी बाजार में गुरुवार दोपहर एक चांदी फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो मजदूर जिंदा जल गए, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में एक के बाद एक तीन भट्टियों में धमाका हुआ, जिससे पूरी इमारत भरभराकर गिर गई और इलाके में धुएं का गुबार फैल गया। विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के दुकानों के शीशे टूट गए और बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
आगरा में चांदी फैक्ट्री में दोपहर के समय हुआ बड़ा हादसा
यह घटना दोपहर में उस समय हुई जब किनारी बाजार की संकरी गलियों में रोज़ की तरह चहल-पहल थी। फैक्ट्री चौबेजी फाटक के सामने एक मकान की तीसरी मंजिल पर चल रही थी, जहां चांदी गलाने का काम होता था। अचानक भट्टी में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। एक के बाद एक तीन भट्टियों के फटने से मजदूरों को संभलने का मौका भी नहीं मिला।
आग पर एक घंटे बाद पाया गया काबू
घटना के बाद बाजार के दुकानदार दहशत में आ गए और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दीं। आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दो मजदूरों की जलकर मौत हो गई थी और चार बुरी तरह झुलस चुके थे। बता दें कि एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंच सकी, ऐसे में लोगों ने घायलों को ई-रिक्शा से अस्पताल भिजवाया। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि धमाके के बाद एक व्यक्ति पर चिंगारी गिरती है और वह झुलसने लगता है। आसपास के दुकानदारों ने उस पर पानी डालकर जान बचाई।
हादसे की जांच में जुटी पुलिस
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है और बाजार को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। सर्राफा बाजार और चौबेजी फाटक की सभी दुकानें भी बंद कर दी गई हैं। प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और फैक्ट्री के मालिक की तलाश की जा रही है।