आगरा के सिकंदरा में कुआं पूजन कार्यक्रम के दौरान बेकाबू इको वैन ने मचाया कहर,
महिलाएं और बच्चे घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बेकाबू इको वैन ने कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल महिलाओं और बच्चों को रौंद दिया। यह हादसा इतना अचानक और भयावह था कि वहां मौजूद लोग चीख-पुकार मचाते हुए इधर-उधर भागने लगे। वहीं अब इस घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
आधा दर्जन लोग हुए घायल
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गांव में कुआं पूजन का धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार इको वैन कार्यक्रम स्थल के पास पहुंची और अचानक अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में करीब आधा दर्जन महिलाएं और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का वीडियो आया सामने
घटना के कुछ ही देर बाद हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बेकाबू वैन भीड़ में घुसती है और लोग जान बचाने के लिए भागते हैं। वीडियो ने हादसे की भयावहता को और भी स्पष्ट कर दिया है।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ड्राइवर मौके से फरार
घटना के बाद इको वेन का चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है। थाना सिकंदरा पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की पहचान की जा रही है।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद से स्थानीय क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि धार्मिक और पारिवारिक कार्यक्रमों में इस तरह की लापरवाही बेहद चिंताजनक है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।