आगरा में सेल्फी लेते वक्त बड़ा हादसा, सर के बल पुल से नीचे गिरे तीन दोस्त,
दो की हालत बेहद गंभीर
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें तीन दोस्त पुल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अंबेडकर पुल पर हुआ, जब तीन युवक बाइक से एत्माद्दौला की तरफ जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने पुल पर बाइक रोकी और सेल्फी लेने लगे। लेकिन पुल की साइड की रेलिंग पहले से ही आंधी में टूट चुकी थी। इसी कारण तीनों संतुलन खो बैठे और करीब 20 फीट नीचे सिर के बल सड़क पर गिर गए। हादसे की आवाज सुनकर आस-पास के राहगीर मौके पर पहुंचे और तीनों को सड़क पर पड़ा तड़पते देखा। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में छत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बता दें कि घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने दो की हालत नाजुक बताई है।
एक ही मोहल्ले के थे तीनों युवक
पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों के नाम राज, साहिल और रोहित हैं। ये तीनों जीवनी मंडी के चंदा पान वाली गली के निवासी हैं और आपस में अच्छे दोस्त हैं। हादसे के वक्त उनके पीछे एक और युवक बाइक से आ रहा था, जिसने तीनों को पहचाना और परिजनों को भी खबर दी।
हादसे का वीडियो आया सामने
दरअसल, इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीनों युवक सड़क पर पड़े तड़पते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो देखकर हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। इंस्पेक्टर छत्ता ने जानकारी दी कि हादसा अंबेडकर पुल के टर्निंग पॉइंट पर हुआ। वहां रेलिंग टूटी हुई थी, जो इस हादसे का बड़ा कारण बनी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि पुल की मरम्मत क्यों नहीं हुई थी। हादसे ने नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।