सुहागरात पर दुल्हन ने दिया प्यार वाला दूध, पीते ही पति हुआ बेहोश,
सुबह उठा तो उड़ गए सबके होश
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया है। यहां एक नई-नवेली दुल्हन ने शादी के ठीक अगले दिन अपने ससुराल को लूट लिया। शादी के बाद सुहागरात में उसने पूरे परिवार को दूध में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया और गहने-नकदी लेकर फरार हो गई। घटना के बाद पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए दुल्हन और शादी कराने वाले बिचौलिए को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
सुहागरात में पूरे परिवार को किया बेहोश
यह मामला थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीतानगर का है, जहां रहने वाली कुसुमा देवी ने अपने बेटे रिंकू की शादी पांच मई को अंतिमा नाम की युवती से करवाई थी। शादी न्यू आगरा के नगला पदी स्थित एक मंदिर में हुई थी। विवाह में लड़की की ओर से उसके कथित बुआ, फूफा और मामा भी शामिल हुए थे। शादी का बंदोबस्त अधिवक्ता जयप्रकाश नाम के एक बिचौलिए ने किया था, जिसने शादी करवाने के लिए रिंकू के परिवार से 1 लाख 30 हजार रुपये लिए थे। शादी के बाद सुहागरात के मौके पर दुल्हन अंतिमा ने पूरे परिवार को दूध पिलाया, जिसमें उसने नशीला पदार्थ मिला रखा था। दूध पीते ही पूरा परिवार बेहोश हो गया, और जब होश आया तो घर से नकदी और गहने गायब थे। दुल्हन भी लापता थी। इस घटना के बाद परिवार ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी, जिसमें अंतिमा कुछ लोगों के साथ कार में जाती दिखाई दी। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला के साथ-साथ कथित बुआ, फूफा और मामा को भी गिरफ्तार कर लिया। बाद में पूछताछ में सामने आया कि ये लोग वास्तव में अंतिमा के रिश्तेदार नहीं थे, बल्कि पैसे के लिए ड्रामा कर रहे थे।
नीलू उर्फ अंतिमा असल में शादीशुदा महिला
पुलिस की छानबीन में यह चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ कि अंतिमा का असली नाम नीलू है और वह इलादतनगर के रहने वाले अमित की पत्नी है। चौकी प्रभारी रामबाग मोहित मलिक ने बताया कि अधिवक्ता जयप्रकाश द्वारा दी गई जानकारी झूठी थी। पुलिस को जब सूचना मिली कि वह महिला दोबारा जयप्रकाश से मिलने वाली है, तो उन्होंने रामबाग पुल पर जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।