आगरा में 4 लोगों को रौंदते हुए पलटी आम लदी पिकअप,
हादसे में चालक समेत 4 की मौत, एक गंभीर घायल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक आम लदी पिकअप 4 लोगों को रौंदते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चालक समेत 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों को रौंदा
मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब कुछ लोग सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। तभी आम लदी एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया। जिसके बाद पिकअप बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई और मौके पर अफरा-तफरी फैल गई।
चालक को आई झपकी
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि, पिकअप के चालक को झपकी आने के कारण वाहन अनियंत्रित हुआ और यह भीषण हादसा हो गया। जिसके बाद एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप हटाई और उसमें फंसे चालक का शव बाहर निकाला गया।
हादसे से बाधित हुआ ट्रैफिक
वहीं, हादसे के चलते मौके पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात बन गए। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से क्रेन के ज़रिए पिकअप को हटाया गया, जिसके बाद सड़क पर यातायात दोबारा शुरू कराया जा सका।
पुलिस कर रही है जांच
वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप के मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।