500 का इनामी, 23 साल फरार... बबलू टाइगर की गिरफ्तारी से कांपे अपराधीयों के मंसूबे,
निर्भय गुर्जर गैंग का खुला बड़ा राज़
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा से बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने 23 सालों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी बबलू टाइगर उर्फ जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। बबलू टाइगर निर्भर गुर्जर गैंग का सक्रिय सदस्य था और 2002 में हुए एक अपहरण मामले में वांछित था। उस समय उसके ऊपर पुलिस ने 500 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस की इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इस गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों के मनोबल पर भी असर पड़ने की उम्मीद है।
अपहरण मामले से जुड़ा था नाम साल 2002 में बबलू टाइगर पर हरिओम उर्फ कल्ला के अपहरण का आरोप लगा था। पुलिस के अनुसार, उस वक्त अपहरणकर्ताओं ने 11 लाख 11 हजार 151 रुपये की फिरौती मांगी थी। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन बबलू टाइगर फरार हो गया और 23 साल तक पुलिस को चकमा देता रहा।
फरारी के दौरान छिपाता रहा पहचान पुलिस की जांच में सामने आया कि बबलू टाइगर ने फरारी के दौरान अलग-अलग राज्यों में रहकर अपनी पहचान छुपाई। महाराष्ट्र में उसने ट्रक ड्राइवर का काम किया और लगातार जगह बदलते हुए पुलिस से बचता रहा। इस लंबे समय में पुलिस लगातार उसकी तलाश करती रही लेकिन उसे पकड़ने में नाकाम रही।
अपहरण की नई साजिश में हुआ गिरफ्तार हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि बबलू टाइगर फिर से अपहरण की योजना बना रहा है और इस बार उसका निशाना एक दुग्ध व्यापारी था। सूचना पर थाना डौकी पुलिस ने दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम की इस कार्रवाई पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
पुलिस की साख और जनता की राहत बबलू टाइगर की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी उपलब्धि बताया है। 23 साल बाद हुई इस कार्रवाई से जनता ने राहत की सांस ली है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इससे अपराधियों को स्पष्ट संदेश गया है कि चाहे कितना भी वक्त बीत जाए, कानून से बचना नामुमकिन है।