आगरा में सांप के जोड़े को मारना पड़ा भारी,
वन विभाग ने तीन युवकों पर दर्ज कराया मुकदमा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा के पिनाहट इलाके में सांप के एक जोड़े को मारने के मामले ने अब कानूनी रूप ले लिया है। यह घटना शुक्रवार को पिनाहट क्षेत्र के विप्रावली गांव में हुई, जहां ग्रामीणों ने दो सांपों को पीट-पीटकर मार डाला और फिर उन्हें मौके पर ही जला भी दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की और तीन लोगों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
सांप के जोड़े की पिटाई कर जलाई लाश
शुक्रवार को विप्रावली नहर के पास स्थित खेतों में लोगों ने एक सांप का जोड़ा देखा। सांपों को देखने के लिए गांव के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए। भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने अचानक लाठी-डंडों से सांपों पर हमला कर दिया। पिटाई से दोनों सांपों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सांपों के शवों को वहीं जला दिया। वहीं इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में सांपों को पीटते और फिर जलाते हुए साफ देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद वन विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और अपनी तरफ से पिनाहट थाने में तहरीर दी।
सांपों की हत्या पर तीन आरोपी चिन्हित
वीडियो के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई है। उनके नाम हरिसिंह, प्रमोद और बल्ला हैं। तीनों पिनाहट के इंद्रानगर विप्रावली के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस अधिनियम के अनुसार किसी भी संरक्षित प्रजाति के जीव की हत्या दंडनीय अपराध है और इसमें जुर्माने के साथ-साथ जेल की सजा भी हो सकती है।
सांपों की हत्या पर वन विभाग सख्त
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं वन्य जीवों के संरक्षण के प्रयासों को नुकसान पहुंचाती हैं। ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा कि वे इस तरह के मामलों में खुद कोई कार्रवाई न करें, बल्कि वन विभाग को सूचना दें ताकि सही तरीके से स्थिति को संभाला जा सके।