पार्किंग शुल्क को लेकर वकील और ठेकेदार के बीच जमकर मारपीट,
वीडियो वायरल, थाने में भी हंगामा
22 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम की पार्किंग को लेकर अधिवक्ता और पार्किंग ठेकेदार के बीच जमकर मारपीट और लात-घूंसे चले। पूरा विवाद हरिपर्वत थाना क्षेत्र के संजय पैलेस में हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
पहले बहस फिर मार-पीट
बताया जा रहा है कि, मामला पार्किंग शुल्क को लेकर हुआ विवाद था, जो देखते ही देखते हिंसा में तब्दील हो गया। मारपीट में डंडे और लाठी भी चलाए गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, एक अधिवक्ता रोज़ की तरह किसी कार्य से संजय पैलेस गए हुए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी नगर निगम की पार्किंग में खड़ी की। पार्किंग कर्मियों द्वारा शुल्क मांगने पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई जो मारपीट में बदल गई। जिसके बाद देखते ही देखते पार्किंग ठेकेदार और उसके साथ मौजूद लोग अधिवक्ता पर लात-घूंसे और डंडों से हमला करने लगे। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, अधिवक्ता अकेले हैं, जबकि ठेकेदार पक्ष के कई लोग मिलकर उनसे मारपीट कर रहे हैं।
उल्टे वकील को ही लॉकअप में डाला
वहीं, विवाद की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले जाकर लॉकअप में बंद कर दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ता हरिपर्वत थाने पर एकत्र हो गए और जबरदस्त हंगामा शुरू हो गया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि थाने के प्रभारी ने उन्हें धक्का देकर बाहर निकाल दिया, जिससे उनका गुस्सा और भड़क गया। पीड़ित अधिवक्ता मनीष अग्रवाल जोली ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया है कि, पार्किंग ठेकेदार अवैध रूप से पार्किंग चला रहे हैं और दबंगई से पैसे वसूलते हैं। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने उनके साथ मारपीट की और पुलिस ने उल्टे उन्हें ही लॉकअप में बंद कर दिया। मनीष अग्रवाल ने नगर निगम, पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे सिस्टम की मिलीभगत से अवैध पार्किंग माफिया चल रहा है और आम जनता के साथ वकीलों तक को निशाना बनाया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
इस बीच, जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल थाने पहुंचे। उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने अधिवक्ताओं को लॉकअप से छोड़ दिया और मामला किसी तरह शांत हुआ। फिलहाल पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है और जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल फुटेज में कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।