आगरा में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी,
नाबालिग से कुकर्म के आरोपी को मुठभेड़ में दबोचा
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
ताज नगरी आगरा में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पुलिस ने 'ऑपरेशन लंगड़ा' के तहत नाबालिग से कुकर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी बबलू पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, उसके पैर में गोली लगी है। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
48 घंटे के भीतर गिराफ्तरी
इस कार्रवाई की जानकारी एसीपी हरीपर्वत ने पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया है कि, पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज था और वह वारदात के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस को उसकी तलाश में लगाया गया था और 48 घंटे के भीतर ही उसे पकड़ लिया गया।
नहीं बचेंगे अपराधी
घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता और गश्त बढ़ा दी गई है। 'ऑपरेशन लंगड़ा' के जरिए पुलिस अपराधियों को यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि कानून से बच पाना अब आसान नहीं है।