आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: झपकी बना मौत का कारण,
ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस, चालक की मौत
22 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने यात्रियों और राहगीरों को हिला कर रख दिया। यह घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 32 पर हुई। दिल्ली से लखनऊ जा रही एक यात्री बस तेज रफ्तार से चल रही थी और इसी दौरान अचानक वह आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया।
ट्रक में घुसी तेज रफ्तार बस
बस नंबर PB 13 AR 8600 में करीब 30 सवारियां यात्रा कर रही थीं। हादसा तड़के करीब तीन बजे हुआ, जब बस चालक को झपकी आ गई और वह आगे चल रहे ट्रक में जा घुसा। इस जोरदार टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक का शव बस की केबिन में बुरी तरह फंस गया। वहीं हादसे में बस में सवार 6 यात्री भी घायल हो गए।
हादसे की सूचना पर UPEIDA और पुलिस मौके पर पहुंची
हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा (UPEIDA) की राहत टीम और फतेहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और राहत दल ने तुरंत घायलों को फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस की स्थिति इतनी खराब थी कि उसे हटाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं चालक के शव को केबिन से निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय कर्मचारियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी।
हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात बहाल
पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर एक्सप्रेसवे को फिर से सामान्य यातायात के लिए खोल दिया। घटना के बाद कुछ समय के लिए एक्सप्रेसवे पर यातायात बाधित रहा, लेकिन अब स्थिति सामान्य है। फतेहाबाद पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने की वजह से यह गंभीर हादसा हुआ। यह घटना एक बार फिर से हाईवे पर नींद और तेज रफ्तार की खतरनाक मिलावट की ओर इशारा करती है।