आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा,
तेज रफ्तार बस डंपर में घुसी, 10 यात्री घायल
18 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बस के डम्पर में घुसने से लगभग 10 लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीछे से टकराई बस
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना अगर स्थित लखनऊ एक्सप्रेसवे की है। जहां सोमवार को तेज रफ्तार बस पीछे से डंपर में जा घुसी, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा आगरा के डौकी क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेसवे के किमी 12 पर हुआ।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, हादसे में बस में सवार 10 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बस की चालक केबिन पूरी तरह पिचक गई। मौके पर राहत और बचाव कार्य तत्काल शुरू किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।