आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा,
कार ट्रोले में फंसी, दो किलोमीटर तक घसीटती रही
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शनिवार की देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण हादसा हो गया। लखनऊ से वृंदावन जा रही एक कार तेज़ रफ्तार में ट्रोला को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी कार ट्रोले के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसे के बाद ट्रोला चालक को इस टक्कर की भनक तक नहीं लगी और वह ट्रोले को दौड़ाता रहा। कार लगभग दो किलोमीटर तक ट्रोले में फंसी हुई घसीटती चली गई। कार में बैठे लोग चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रोला नहीं रुका। इस दर्दनाक हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं।
दर्शन के लिए जा रहे थे वृंदावन रास्ते में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी शिवम् यादव, विनय राजपूत और शिवा अपने किसी चौथे साथी के साथ वृन्दावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। यात्रा के दौरान शनिवार देर रात लगभग 2:15 बजे हादसा हुआ। जैसे ही उनकी कार एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन नंबर 24 के पास पहुँची, तो उन्होंने एक ट्रोले को ओवरटेक करने की कोशिश की। लेकिन यह ओवरटेकिंग जानलेवा साबित हुई, और कार सीधे ट्रोले के पिछले हिस्से में जा घुसी।
टक्कर के बाद ट्रोले में फंसी रही कार
हादसे के बाद कार ट्रोले में बुरी तरह फंस गई और चालक को इस बात की जानकारी नहीं हो सकी। ट्रोला चलता रहा और कार उसमें अटकी हुई लगभग दो किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इस दौरान कार में बैठे लोग लगातार चिल्लाते रहे, लेकिन ट्रोला नहीं रुका। मौके पर पहुंचे राहगीरों और अन्य वाहनों के ड्राइवरों ने जब शोर मचाया तब जाकर ट्रोला रुका और घायलों को बाहर निकाला गया।
चार घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे में कार सवार चारों लोग घायल हो गए हैं। सभी को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है कि हादसा कैसे हुआ और ट्रोला चालक को इतनी देर तक पता क्यों नहीं चला।