आगरा के खेत में पकड़े गए प्रेमी युगल, ग्रामीणों ने कराई मंदिर में शादी,
बाइक से हुई विदाई
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
आगरा के निबोहरा क्षेत्र के एक गांव में अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है। यहां खेत में पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका की न केवल ग्रामीणों ने सुलह कराई, बल्कि गांव के मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह भी संपन्न करा दिया। यह दृश्य देखकर गांववालों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी।
खेत में हुई पकड़, मंदिर में हुआ मिलन
जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका ने अपने प्रेमी को मिलने के लिए गांव बुलाया था। दोनों खेत में बैठकर बातचीत कर रहे थे कि तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। दोनों को संदिग्ध हालात में देखकर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया और मामले को परिजनों तक पहुंचाया।
परिजनों की सहमति के बाद बना विवाह का फैसला
हालात बिगड़ने से पहले दोनों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। बातचीत और आपसी सहमति के बाद गांव के मंदिर में प्रेमी-प्रेमिका का विवाह कराने का निर्णय लिया गया। मंदिर परिसर में ग्रामीणों की मौजूदगी में जयमाला डाली गई, मांग में सिंदूर भरा गया और दोनों को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया गया।
बाइक पर हुई विदाई, मामा के घर ले गया प्रेमी
वहीं, शादी संपन्न होते ही गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया। ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दीं और बाइक पर दूल्हा-दुल्हन की विदाई की गई। शादी के बाद प्रेमी अपनी नवविवाहिता पत्नी को मामा के घर लेकर गया, जहां नवदंपति का पारिवारिक स्वागत किया गया।
एक साल से चल रहा था प्रेम संबंध
बताया जा रहा है कि, दोनों के बीच पिछले एक साल से प्रेम संबंध चल रहा था। अक्सर फोन और सोशल मीडिया के जरिए दोनों संपर्क में रहते थे। गांव में इस तरह खुले रूप में शादी होने से यह मामला अब स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।