आगरा में प्रेमिका के कहने पर हुई थी मौजूदा प्रेमी की हत्या,
फरार आरोपी फरमान मुठभेड़ में गिरफ्तार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
आगरा जनपद के थाना ताजगंज क्षेत्र में 20 जून को ताजगंज जोनल पार्क के पास ऑटो चालक बिलाल की हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी फरमान को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में फरमान के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने एक छुरी, तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
हत्या की कहानी: प्रेम, धोखा और खौफनाक साजिश
बताया जा राह है कि, पूरे मामले की जड़ प्रेम-प्रसंग जुड़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार, मृतक बिलाल की प्रेमिका ने ही अपने पूर्व प्रेमी फरमान को हत्या के लिए उकसाया था। फरमान ने अपने साथी आमिर खान के साथ मिलकर बिलाल की निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या से पहले उन्होंने बिलाल के सिर पर पत्थर मारकर उसे बेहोश किया, फिर गले और हाथ की नसें काटकर उसकी जान ले ली। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
लगाई गई थी कई टीमें
पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कई टीमें गठित की थीं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एक आरोपी की पहचान हुई, जिसके बाद कल आरोपी आमिर खान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अब मुठभेड़ में फरमान की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को पकड़ लिया है, लेकिन हत्या की साजिश रचने वाली प्रेमिका अब भी फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।