आगरा में इंस्टाग्राम कमेंट से शुरू हुई रंजिश, कमला नगर में युवक को मारी गोली,
मुठभेड़ में गैंग लीडर एल्विश समेत 5 गिरफ्तार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
आगरा में एक ममौली सोशाल मीडिया पार हुई बहसबाजी के बाद एक किशोर को उसके ही घर के बाहर गोली मारने के के मामले में आगरा पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक गैंग लीडर समेत पांच आरोपियों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। वहीं यह घटना न सिर्फ सोशल मीडिया पर बढ़ती आपराधिक सोच को उजागर करती है, बल्कि यह भी बताती है कि रंजिशें अब कितनी खतरनाक शक्ल ले रही हैं।
एल्विश गैंग का सरगना समेत 5 गिरफ्तार
दरअसल, आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुई फायरिंग से इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि एल्विश गैंग से जुड़े बाद्माशों ने एक किशोर अंकित को उसके घर के बाहर ही गोली मार दी। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं घटना के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात मुठभेड़ में गैंग लीडर एल्विश उर्फ मुकुल पाराशर को गिरफ्तार कर लिया है । मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली एल्विश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंस्टाग्राम पर कमेंटबाजी बनी वजह
मामले में समीर, भोलू, अर्जुन, प्रांशु और शिवा नाम के चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी नामजद थे और वारदात के बाद फरार चल रहे थे। पुलिस ने सभी को पकड़कर जेल भेजने की तैयारी कर ली है। घायल युवक की मां प्रीति ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने कुछ समय पहले बड़े बेटे शिवम को भी गोली मारी थी। रंजिश की जड़ इंस्टाग्राम पर की गई कमेंटबाज़ी को बताया गया है, जो बाद में खूनी झगड़े में बदल गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अब गैंग रजिस्ट्रेशन और हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी कर रही है। कमला नगर पुलिस ने सभी आरोपियों पर गुंडा एक्ट के तहत भी सख्त कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल गैंग लीडर एल्विश अस्पताल में भर्ती है और अन्य आरोपी जेल भेजे जा रहे हैं। कमला नगर क्षेत्र में पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई की चर्चा पूरे शहर में है।