आगरा के डॉक्टर की बेटी को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी,
मां को किया फोन, मांगी फिरौती
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में रहने वाले एक नामी डॉक्टर की बेटी को बदनाम करने की धमकी मिल रही है। डॉक्टर की बेटी फिलहाल विदेश में पढ़ाई कर रही है, लेकिन उसका मोबाइल फोन घर पर उसकी मां के पास है। इसी मोबाइल पर 13 मई को एक अनजान कॉल आई, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि उसके पास डॉक्टर की बेटी के अश्लील फोटो और वीडियो हैं। उसने रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
डॉक्टर की पत्नी को मिली धमकी भरी कॉल
डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि कॉल करने वाला लगातार धमकी और गालियां दे रहा था, जिससे उनकी पत्नी बहुत घबरा गईं और उन्होंने तुरंत फोन बंद कर दिया। इससे पूरे परिवार में तनाव फैल गया। सबसे गंभीर बात यह है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। डॉक्टर ने बताया कि करीब दो साल पहले भी इसी नंबर से उन्हें ऐसी धमकी मिल चुकी थी। उस समय उन्होंने समाज में बदनामी के डर से कोई कानूनी कदम नहीं उठाया था, लेकिन अब फिर से ब्लैकमेलिंग की जा रही है, जिस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना एत्माद्दौला के प्रभारी देवेंद्र दुबे ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच शुरू कर दी गई है और कॉल करने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है क्योंकि यह साइबर ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न का मामला है। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों में भी चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।