अहमदाबाद विमान हादसे में आगरा के दंपती की मौत, लंदन टूर पर जा रहे थे घूमने,
सीएम योगी और अखिलेश यादव ने रद्द किए कार्यक्रम
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए दर्दनाक विमान हादसे में आगरा के अकोला कस्बे के निवासी नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया की मौत हो गई। यह दंपती लंदन घूमने के लिए रवाना हुआ था, लेकिन उनकी यह यात्रा हादसे की भेंट चढ़ गई।
लंदन टूर पर निकले आगरा के दंपती की प्लेन क्रैश में मौत
बता दें कि नीरज लवानिया वडोदरा स्थित एसी नेल्सन (नेल्सन आइक्यू) नामक एक प्राइवेट कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह पिछले कई वर्षों से वडोदरा की फेदर स्काई विलास कॉलोनी में अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहते थे। नीरज की 15 वर्षीय बेटी हादसे के समय अपनी नानी के पास थी। परिवार के अनुसार, नीरज और अपर्णा 10 दिन के लिए लंदन टूर पर जा रहे थे। उनके बड़े भाई सतीश लवानिया अकोला में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 9 बजे नीरज ने एयरपोर्ट के रास्ते में टैक्सी से उन्हें फोन किया था। बातचीत के दौरान नीरज ने कहा था कि वह लंदन से लौटकर मिलेंगे। इसके बाद उनका संपर्क नहीं हो सका।
एयर इंडिया फ्लाइट टेकऑफ के 2 मिनट बाद क्रैश
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन मात्र दो मिनट बाद 1:40 बजे वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। विमान में 12 क्रू मेंबर्स सहित कुल 242 लोग सवार थे। अब तक की जानकारी के अनुसार, इस हादसे में सिर्फ एक यात्री भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक रमेश विश्वास कुमार ही जीवित बचे हैं, जबकि अन्य सभी यात्रियों की मौत हो चुकी है। एयर इंडिया द्वारा जारी यात्री सूची में नीरज और अपर्णा का नाम क्रमश 38 और 39 नंबर की सीट पर दर्ज था।

विमान हादसे की खबर से अकोला गांव में छाया मातम
हादसे की जानकारी मिलने के बाद अकोला गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग दुखी परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे। भाजपा सांसद राज कुमार चाहर ने भी परिवार से मुलाकात की और अहमदाबाद प्रशासन से फोन पर संपर्क कर स्थिति की जानकारी ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे के बाद अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। सपा नेता अखिलेश यादव ने भी अपने आगामी तीन दिन के कार्यक्रम टाल दिए हैं।
