12 बैंक खाते, 5 पासपोर्ट, फर्जी दस्तावेज... दिल्ली वाला मुस्तफा मास्टरमाइंड?
आगरा धर्मांतरण केस में बड़ा खुलासा
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Agra Conversion Case: उत्तर प्रदेश में अवैध धर्मांतरण से जुड़ा बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। जांच में सामने आया है कि अब तक गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में से कई ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पहचान पत्र और बैंक खाते खुलवाए थे। ये लोग न सिर्फ धर्मांतरण करा रहे थे, बल्कि इसके लिए तकनीकी और दस्तावेजी धोखाधड़ी का भी सहारा ले रहे थे। पुलिस ने जब रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं।
फर्जी दस्तावेजों से बनाए आधार कार्ड और सिम
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने दूसरे राज्यों से फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर आधार कार्ड बनवाए। इन आधार कार्डों का इस्तेमाल कर उन्होंने अलग-अलग नामों पर सिम कार्ड लिए। दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी मनोज उर्फ मुस्तफा को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि वह नया मोबाइल और सिम कार्ड का इंतजाम करे। रिमांड के दौरान मनोज ने कबूल किया है कि उसने इस नेटवर्क के लिए कई सिम कार्ड एक्टिवेट करवाए।
बैंक खाते और पासपोर्ट भी फर्जी
यह सिंडिकेट सिर्फ मोबाइल सिम तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इन्होंने उत्तर प्रदेश में कुल 12 बैंक खाते भी खुलवाए। जांच में यह भी सामने आया है कि इन खातों के जरिए फंडिंग होती थी। पुलिस ने बताया कि इनमें से पांच आरोपियों के पासपोर्ट भी बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ राजस्थान तो कुछ बिहार से जारी किए गए थे। फिलहाल पुलिस इन बैंक खातों और पासपोर्ट की भी बारीकी से जांच कर रही है।
व्हाट्सएप कॉल और विदेशी कनेक्शन
जांच एजेंसियों को यह भी जानकारी मिली है कि इस सिंडिकेट से जुड़ी एक महिला आरोपी आयशा की कनाडा और अमेरिका में कई लोगों से व्हाट्सएप कॉलिंग हुई है। यह कॉल्स किससे और किस मकसद से हुईं, इसकी जानकारी इकट्ठा की जा रही है। एजेंसियों को शक है कि इस नेटवर्क को विदेश से फंडिंग भी मिल रही थी।
ईडी की जांच में हो सकती है एंट्री
धर्मांतरण और फर्जी दस्तावेजों के इस मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की भी एंट्री हो सकती है। चूंकि इसमें विदेशी फंडिंग का संदेह है, इसलिए ईडी विदेशी फंड के प्रवाह और मनी ट्रेल की जांच के लिए केस में दखल दे सकती है। पुलिस अब तक की जांच में मिले सभी साक्ष्यों को एकत्र कर आगे की कार्यवाही कर रही है।