आगरा में चलती कार में लगी भीषण आग,
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी बाईपास पर शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते कार धू-धू कर जलने लगी और चंद मिनटों में पूरी तरह खाक हो गई। इस दौरान कार में मौजूद ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई।
शार्ट सर्किट बताई जा रही वजह
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायज़ा लिया। प्राथमिक जांच में कार में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने जब जलती कार को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और मदद के लिए दौड़े।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट कैसे हुआ और क्या गाड़ी में किसी तरह की तकनीकी खामी थी। वहीं इस हादसे ने एक बार फिर वाहन मालिकों को सावधान कर दिया है कि वे अपनी गाड़ियों की समय-समय पर जांच करवाएं ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।