आगरा में बहू के प्यार में अंधा हुआ पिता,
बेटे की सीने में रॉड घोंपकर बना हत्यारा
8 days ago
Written By: State Desk
रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक दिल दहला देने वाला मामला आगरा से सामने आया है, जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बहू के प्रति एकतरफा प्रेम में अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पिता ने इसे आत्महत्या का रूप देने की भी साजिश रची, लेकिन पुलिस की जांच में पूरा सच सामने आ गया।
बहू पर बुरी नजर, विरोध करने पर बेटे की हत्या
यह चौंकाने वाली घटना थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के लडमडा गांव की है। यहां के निवासी चरण सिंह अपने बेटे पुष्पेंद्र सिंह और बहू के साथ रहते थे। बेटे की शादी के बाद, चरण सिंह को अपनी ही बहू से एकतरफा प्रेम हो गया, जिसकी जानकारी जब पुष्पेंद्र को हुई तो उसने इसका विरोध किया और पत्नी को लेकर मथुरा शिफ्ट हो गया।
होली पर घर आया बेटा, बहस के बाद हुई हत्या
वहीं 14 मार्च को होली के दिन, पुष्पेंद्र अपनी पत्नी के साथ अपने गांव आगरा लौटा था। होली खेलने के बहाने आए बेटे को देखते ही चरण सिंह की नीयत फिर बिगड़ी और बहू के साथ की गई अभद्रता पर बेटे से तीखी बहस हो गई। इसी गुस्से में आकर चरण सिंह ने लोहे की सबल (रॉड) से बेटे के सीने में हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस को गुमराह करने की नाकाम कोशिश
हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए आरोपी पिता ने कारतूस को मृतक के सीने में लगाकर यह झूठी कहानी गढ़ी कि बेटे ने खुद को गोली मार ली है। लेकिन पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच शुरू की और करीब चार महीने की जांच और फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद पूरा सच सामने लाया।
चार महीने बाद पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि शुरुआत में परिवार और पिता की ओर से आत्महत्या का दावा किया गया था, लेकिन फोरेंसिक जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों से यह स्पष्ट हो गया कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। पुलिस ने आरोपी पिता चरण सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।