आगरा में ऑटो चालक की हत्या के आरोपी फरहान का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली,
सीसीटीवी से खुला मौत का राज़
1 months ago
Written By: Sandeep Shukla
Uttar Pradesh News: आगरा शहर में ऑटो चालक की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी फरहान को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह एनकाउंटर ताजगंज क्षेत्र के नोफरी के जंगल में हुआ, जहां आरोपी फरहान भागने की फिराक में था। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, फरहान ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी। घायल अवस्था में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जोनल पार्क के पास खून से सना मिला ऑटो
यह मामला शुक्रवार रात सामने आया था, जब जोनल पार्क के पास एक खून से सना ऑटो मिला था। ऑटो के पास की झाड़ियों में एक युवक का शव मिला, जिसकी पहचान बोदला, जगदीशपुरा निवासी बिलाल उर्फ भइये के रूप में हुई। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी गला रेता गया था, दोनों हाथों की नसें कटी हुई थीं और शरीर पर कई चोट के निशान थे। मामला पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर जैसा लग रहा था।
सीसीटीवी से खुली हत्या की परतें
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने कई टीमें लगाईं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इससे पुलिस को अहम सुराग मिला और सर्किट हाउस गेट के पास से एक युवक आमिर खान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आमिर ने खुलासा किया कि हत्या फरहान उर्फ फरमान ने की थी और वह खुद भी इसमें शामिल था। यह हत्या फरहान ने अपनी पूर्व प्रेमिका ईशा के कहने पर की थी।
आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल
आमिर को जेल भेज दिया गया, जबकि फरहान की तलाश जारी रही। आखिरकार पुलिस को उसकी लोकेशन ताजगंज के जंगल में मिली। वहां मुठभेड़ के दौरान फरहान को घायल करके पकड़ा गया। एसीपी सदर हेमंत कुमार ने बताया कि उसके पास से एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और हत्या में प्रयोग किया गया चाकू बरामद हुआ है। पुलिस अब मामले में ईशा की भूमिका की भी जांच कर रही है। यह केस प्रेम संबंध, धोखा और बदले की खतरनाक कहानी बनकर सामने आया है।