आगरा के एटीएम से निकले 500 की जगह 1100 रुपए, रुपए निकालने उमड़ी भीड़,
पुलिस ने बंद कराया मशीन
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा जिले के मलपुरा क्षेत्र में उस समय अफरातफरी मच गई जब नगला बुद्धा में स्थित एक एटीएम से 500 रुपए निकालने पर 1100 रुपए निकलने लगे। यह मामला शनिवार शाम सामने आया। जैसे ही लोगों को इस गड़बड़ी की जानकारी हुई, एटीएम पर रुपए निकालने के लिए भीड़ लग गई। लोगों ने बार-बार 500 रुपए निकालने का विकल्प चुना और हर बार 1100 रुपए लेकर बाहर निकलते गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एटीएम को तुरंत बंद करा दिया।
500 का विकल्प चुनने पर मशीन से निकाले 1100 रुपए
जानकारी के मुताबिक, नगला बुद्धा के पास स्थित वन इंडिया बैंक के एटीएम से कुछ लोग रुपए निकालने पहुंचे थे। जब उन्होंने 500 रुपए का विकल्प चुना तो मशीन से 1100 रुपए निकल आए। पहले तो उन्हें यह समझ नहीं आया कि ऐसा कैसे हुआ, लेकिन जब उन्होंने दोबारा यही प्रक्रिया दोहराई और फिर से 1100 रुपए निकले, तो उन्होंने यह बात दूसरों को भी बता दी। धीरे-धीरे यह बात पूरे इलाके में फैल गई और दर्जनों लोग एटीएम पर पहुंच गए। सभी लोग 500 रुपए के विकल्प को चुनकर 1100 रुपए निकालने लगे। लेकिन जैसे ही किसी ने ज्यादा रकम का विकल्प चुना मशीन ने अतिरिक्त रकम नहीं दी। इससे साफ था कि गड़बड़ी सिर्फ 500 रुपए पर हो रही थी।
पुलिस ने खुद निकलवाए पैसे
सूचना मिलने पर मलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने खुद मौके पर एक युवक से 500 रुपए निकलवाकर देखा तो उसके भी 1100 रुपए निकले। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाया और एटीएम का शटर गिरा दिया। मौके पर मौजूद सोनू नामक युवक ने बताया कि उसके खाते से केवल 500 रुपए ही कटे, लेकिन मशीन ने उसे 1100 रुपए दिए। बताया जा रहा है कि करीब 50 से ज्यादा लोगों ने इसी तरह फालतू रकम निकाल ली।
एटीएम में तकनीकी गड़बड़ी की हुई पुष्टि
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एटीएम में यह गड़बड़ी तकनीकी कारणों से हुई है। इस मामले में बैंक और संबंधित एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है। वहीं, 1100 रुपए निकलने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।