आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा मेल, ताजमहल की पार्किंग के पास चली गोली,
दो अलग-अलग घटनाओं से शहर में मचा हड़कंप
1 months ago
Written By: STATE DESK
आगरा: उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक और पर्यटकों से भरपूर शहर आगरा में सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाली दो बड़ी घटनाएं सामने आईं। पहली घटना में आगरा एयरपोर्ट को एक संदिग्ध मेल के ज़रिए बम धमाके की धमकी दी गई, जबकि दूसरी घटना में ताजमहल की पार्किंग के पास फायरिंग की खबर ने पर्यटकों के बीच अफरा-तफरी मचा दी। इन दोनों मामलों को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अब पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं।
एयरपोर्ट को मिला की बम धमकी वाला मेल
सूत्रों के मुताबिक, आगरा एयरपोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है जिसमें कहा गया है कि एयरपोर्ट पर बैकपैक में विस्फोटक छिपा दिया गया है और तुरंत परिसर को खाली कर दिया जाए। यह मेल एक संदिग्ध ईमेल आईडी roadkillandkyokill@atomicmail.io से भेजा गया, जिसमें कथित रूप से "Roadkill और Kyo" नामक आतंकियों ने हमले की जिम्मेदारी भी ली है।
एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने इस संबंध में थाना शाहगंज में तहरीर दी है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी है, साथ ही भारत के अन्य हवाई अड्डों को भी इस संदिग्ध मेल को लेकर सतर्क कर दिया गया है।
ताजमहल की पार्किंग के पास चली गोली
इसी बीच शहर के एक और प्रमुख पर्यटन स्थल ताजमहल के पास भी गोली चलने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग के पास बने बैरियर के पास गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी, जिससे पर्यटकों में हड़कंप मच गया।
आरोप है कि कार सवार दो युवक जबरन कार को ताजमहल के 500 मीटर के प्रतिबंधित दायरे में ले जाने की कोशिश कर रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने गोली चला दी और मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में बिना पास किसी भी वाहन का प्रवेश निषिद्ध है।
घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मौके की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दोनों संदिग्ध युवकों की तलाश की जा रही है, जबकि फायरिंग की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
दोनों घटनाओं से सुरक्षा एजेंसियों में मचा हड़कंप
एक ही दिन में आगरा जैसे संवेदनशील और पर्यटन केंद्र शहर में दो बड़ी घटनाओं का सामने आना स्थानीय प्रशासन और खुफिया एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। एयरपोर्ट जैसी अहम जगह को निशाना बनाने की धमकी और ताजमहल के पास फायरिंग जैसी घटना से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं।
फिलहाल दोनों मामलों में पुलिस, एटीएस और खुफिया विभाग सक्रिय रूप से जांच में जुटे हैं। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं। किसी बड़ी साजिश की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। अब सभी की निगाहें जांच एजेंसियों की रिपोर्ट पर टिकी हैं। आगरा पुलिस और सुरक्षा बलों की अग्निपरीक्षा शुरू हो चुकी है।