आगरा एयरपोर्ट बम धमकी, ई-मेल में लिखा- चारों ओर बैग में छिपे विस्फोटक,
सुरक्षा अधिकारी की शिकायत पर FIR
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा एयरपोर्ट समेत देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एक संदिग्ध ई-मेल के जरिए दी गई, जिसमें लिखा गया कि एयरपोर्ट के चारों ओर विस्फोटक उपकरण छिपाए गए हैं। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और आगरा एयरपोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
29 जून को आया धमकी भरा मेल
ये पूरा मामला 29 जून का है, जब आगरा एयरपोर्ट की आधिकारिक ई-मेल आईडी apd-agra@aai.aero पर एक संदिग्ध मेल आया। मेल भेजने वाले की आईडी थी – roadkillandkyokill@atomicmail.io। मेल में साफ तौर पर लिखा गया था कि एयरपोर्ट के चारों ओर रखे बैकपैक के अंदर शक्तिशाली विस्फोटक छिपे हुए हैं। इमारत को तुरंत खाली करो, वरना अंदर के लोगों के हाथ-पैर और सिर उड़ जाएंगे। मेल में यह भी कहा गया कि इस हमले के पीछे रोडकिल नाम का आतंकी संगठन है।
आगरा एयरपोर्ट को दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी
यह कोई पहली बार नहीं है जब आगरा एयरपोर्ट को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले 9 दिसंबर 2024 को भी इसी तरह की धमकी दी गई थी। इस बार की घटना को गंभीरता से लेते हुए एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकृति निगम ने थाना शाहगंज में एफआईआर दर्ज कराई है।
धमकी मिलते ही CISF ने एयरपोर्ट पर चलाया सर्च ऑपरेशन
बता दें कि धमकी के तुरंत बाद CISF और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे एयरपोर्ट परिसर की गहन तलाशी शुरू कर दी। किसी भी संदिग्ध वस्तु की खोज के लिए डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। पुलिस ने इस ई-मेल की जांच के लिए साइबर सेल और अन्य उच्च स्तरीय एजेंसियों को जानकारी दे दी है।
अब तक नहीं हो सकी धमकी देने वाले की पहचान
फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस बात की जांच की जा रही है कि यह धमकी फर्जी है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छुपी है। सुरक्षा एजेंसियां मामले को गंभीर मानकर हर पहलू पर काम कर रही हैं।