आगरा में 9 साल की मासूम को सौतेली मां ने देह व्यापार के लिए किया मजबूर,
भाइयों ने किया रेप, बच्ची ने वीडियो में कहा- प्लीज मुझे बचा लो
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा में एक 9 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत ने सभी को झकझोर दिया है। बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी सौतेली मां और भाइयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मदद मांग रही है। पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और बच्ची को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दोनों बेटों की तलाश जारी है।
बच्ची ने वीडियो के जिरिेए मांगी मदद
वायरल हुए 27 सेकंड के वीडियो में बच्ची रोते हुए कहती है, प्लीज मुझे बचा लो... ये मुझे धंधा कराने के लिए लाई है। मार-मार के मुझसे सेक्स कराती है। इसका नाम गीता है, इसके बेटों का नाम अमित और छुट्टन है। मैं धंधा नहीं करना चाहती। देखिए मेरे शरीर से खून निकल रहा है। वीडियो में बच्ची अपनी पीठ और कान पर लगी चोटें दिखाती है और हाथ जोड़कर मदद मांगती है।
बच्ची को बनाया गया बंधक
एसीपी सदर हेमंत कुमार ने बताया कि बच्ची को दो साल पहले एक महिला ने गोद लिया था, लेकिन उसकी नीयत साफ नहीं थी। बच्ची को घर में बंधक बनाकर रखा गया था और उसके साथ मारपीट की जाती थी। उस पर देह व्यापार के लिए दबाव डाला जाता था। जब बच्ची ने विरोध किया तो उसे सिगरेट से दागा जाता था। रविवार को बच्ची ने हिम्मत दिखाई और घर से भागकर एक राहगीर की मदद से पुलिस के पास पहुंची।
60 हजार में खरीदा गया था बच्ची को
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी महिला ने बच्ची को दो साल पहले कुनाल नाम के शख्स से 60 हजार रुपये में खरीदा था। बच्ची को जयपुर से लाया गया था और उसे अपने असली माता-पिता के बारे में कुछ याद नहीं है। महिला के बड़े बेटे ने बच्ची के साथ बार-बार दुष्कर्म किया, जबकि छोटा बेटा उसे सिगरेट से जलाता था।
गंभीर धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत कड़े कानूनी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। बच्ची का मेडिकल टेस्ट कराया गया है और उसके बयान कोर्ट में दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल बच्ची को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए लागातार छापेमारी कर रही है।