अंबेडकरनगर में सील कमरे से मिली 22 लाख की नकदी,
10 साल पहले मृत मिले थे ACMO बीएन तिवारी
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 10 साल पहले मृत पाए गए एसीएमओ (सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी) डॉ. बीएन तिवारी के सरकारी आवास के सील कमरे से 22 लाख रुपये की पुरानी नकदी बरामद हुई है। यह रकम कमरे के भीतर बिस्तर के पास छिपाकर रखी गई थी। डीएम अनुपम शुक्ला के आदेश पर जब मरम्मत के लिए कमरा खोला गया, तो यह खुलासा हुआ। मामले ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को हैरानी में डाल दिया है।
2014 में अपने अवास पर मृत मिले थे एसीएमओ
डॉ. बीएन तिवारी मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले थे। 28 अगस्त 2007 को उनका तबादला अंबेडकरनगर जिले में हुआ था। यहां उन्हें मीरानपुर सीएचसी के सरकारी आवास में कमरा मिला, जहां वह अकेले रहते थे। 29 जनवरी 2014 की सुबह अचानक सूचना आई कि डॉ. तिवारी अपने घर से बाहर नहीं निकले हैं। जब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंचे और दरवाजा तोड़ा गया, तो उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला। इसके बाद पूरे सरकारी आवास को सील कर दिया गया था और कमरे को कभी नहीं खोला गया।
कमरे की मरम्मत के दौरान खुला राज
अब 10 साल बाद डीएम के निर्देश पर जब कमरे की मरम्मत शुरू कराई गई, तब ताले को तोड़कर कमरे को खोला गया। बिस्तर के नीचे रखे सामान की सफाई के दौरान एक थैला मिला, जिसमें एक हजार और पांच सौ के पुराने नोट रखे हुए थे। गिनती के बाद इनकी कुल रकम 22 लाख रुपये से ज्यादा पाई गई। नोट पुराने थे और अब बंद हो चुके हैं।
पैसा ट्रेजरी में जमा
सीएमओ डॉ. संजय कुमार शैवाल ने बताया कि बरामद की गई पूरी राशि को जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला कोषागार (त्रेजरी) में जमा करा दिया गया है। इस मामले में फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन इस बात की जांच जरूर की जा रही है कि यह रकम कहां से आई और इसका स्रोत क्या था। मामले को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।