मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल,
हाईकोर्ट से राहत के बाद विधानसभा सचिवालय ने जारी किया आदेश
2 days ago
Written By: NEWS DESK
लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को बड़ी राहत मिली है। सोमवार शाम विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने का आदेश जारी कर दिया। हाईकोर्ट ने 20 अगस्त को हेट स्पीच मामले में सजा पर रोक लगाते हुए अब्बास को राहत दी थी।
अब्बास अंसारी ने हाल ही में विधानसभा सदस्यता बहाली के लिए आवेदन किया था। प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने आदेश जारी कर उनकी विधायकी बहाल कर दी।
शीतकालीन सत्र में होगा अब्बास की मौजूदगी का पहला असर
अब्बास अंसारी अब विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मौजूद रहेंगे। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि सत्र के दौरान उनकी मौजूदगी एक अलग माहौल बनाएगी। सबकी निगाहें इस पर होंगी कि सुभासपा के विधायक रहते हुए अब्बास सदन में किसके साथ बैठते हैं।
राजभर का बयान भी चर्चा में
गौरतलब है कि सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने अब्बास अंसारी को टिकट अखिलेश यादव के कहने पर दिया था। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सत्र के दौरान अब्बास अंसारी किस खेमे में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं।