अब्बास अंसारी की सजा पर स्टे की सुनवाई टली,
अब 27 जून को होगी अगली सुनवाई
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश की राजनीति और अपराध की दुनिया के चर्चित नाम मुख्तार अंसारी के बेटे और पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रहीं। हेट स्पीच मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद दो साल की सजा पाए अब्बास अंसारी की ओर से सजा पर 'स्टे' (Stay) की मांग को लेकर मऊ की फास्ट ट्रैक कोर्ट में दायर अपील पर आज गुरुवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने अगली तारीख 27 जून (शुक्रवार) तय की है।
क्या है पूरा मामला ?
गौरतलब है कि, गत 31 मई 2025 को मऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को हेट स्पीच केस में दोषी मानते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इस सजा को चुनौती देते हुए अब्बास अंसारी ने स्टे की अपील मऊ के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी। आज इस याचिका पर बहस होनी थी, लेकिन अभियोजन पक्ष और वादी की तरफ से कल तक की मोहलत मांगी गई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
कोर्ट में क्या हुआ?
दरअसल आज सरकारी अधिवक्ता की बहस के बाद अदालत में वादी पक्ष के एसआई बिंदु कुमार भी मौजूद रहे। उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में सजा को रद्द करने की अपील का मेमो दाखिल किया और साथ ही जमानत याचिका से जुड़े दस्तावेजों की प्रति भी कोर्ट से ली। उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें अपनी बहस प्रस्तुत करने के लिए 27 जून तक का समय दिया जाए, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।
अगली सुनवाई पर टिकी निगाहें
अब सबकी निगाहें कल यानी 27 जून 2025 की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि अब्बास अंसारी को मिली सजा पर अस्थायी राहत मिलती है या नहीं। इस हाई-प्रोफाइल केस में अदालत का फैसला राजनीतिक और कानूनी दोनों ही दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
क्या कहती है पृष्ठभूमि ?
अब्बास अंसारी पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे हैं। राजनीतिक मंचों पर दिए गए भड़काऊ भाषणों के चलते उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। अदालत ने उन्हें हेट स्पीच का दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद यह मामला एक बार फिर सुर्खियों में है।