मऊ सदर विधायक अब्बास अंसारी के मामले में फिर टली सुनवाई,
30 जून को पेश होंगे सीडी से जुड़े साक्ष्य
1 months ago
Written By: STATE DESK
मऊ की सदर विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी के हेट स्पीच मामले में एक बार फिर सुनवाई टल गई है। वर्षों से चल रहे इस बहुचर्चित केस में तारीख पर तारीख मिलने से जहां आम जनमानस हैरान है, वहीं मऊ में संभावित उपचुनाव की राह देख रहे सियासी दिग्गज भी असमंजस में हैं।
विरोधाभासी बयान बने देरी की वजह
दरअसल गुरुवार को सुनवाई के दौरान मामले में एक बार फिर पेच फंस गया। सरकारी वकीलों के बयानों में सामने आए विरोधाभास ने पूरी कार्यवाही को अधूरा छोड़ दिया। एक सरकारी वकील का कहना था कि, बयान विवादित सीडी के आधार पर दर्ज हुए हैं, जबकि दूसरे वकील ने ही सीडी की मौजूदगी को नकार दिया। इस विरोधाभास को स्पष्ट करने के लिए अदालत ने अब अगली सुनवाई 30 जून 2025 को तय की है।
वकील ने दी सफाई
वहीं, अब्बास अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने मीडिया को बताया है कि, अब अगली सुनवाई में वे कोर्ट के समक्ष उस सीडी से जुड़े साक्ष्य प्रस्तुत करेंगे, जिस पर विवाद है। उन्होंने कहा कि, दोनों पक्षों की बहस अब लगभग पूरी हो चुकी है, बस सीडी से जुड़े साक्ष्य को लेकर आज अदालत में बहस पूरी नहीं हो पाई, जिसे अगली तारीख को पूरा किया जाएगा।
उपचुनाव की अटकलों पर लगा विराम
वहीं, इस मामले को लेकर जिले में उपचुनाव की संभावनाएं लंबे समय से बनी हुई हैं, लेकिन बार-बार की तारीखों ने इस मुद्दे को और उलझा दिया है। आम जनता के साथ-साथ राजनीतिक गलियारों में भी इस केस को लेकर भारी दिलचस्पी बनी हुई है। जिसके बाद अब सभी की निगाहें 30 जून पर टिकी हैं, जब अदालत में सीडी से संबंधित अंतिम बहस और साक्ष्य पेश किए जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा किज, इस तारीख पर फैसला होता है या मामला फिर किसी नई तारीख के इंतज़ार में चला जाएगा।