जल-जल हुई मेरठ नगरी तो पानी में उतर गए कलेक्टर,
फिर हुआ ऐसा कि उड़ गए सबके होश
3 days ago
Written By: State Desk
देश भर में भरी बारिश का कहर जरी है। वहीं बुधवार सुबह से ही शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने मेरठ शहर को बुरी तरह प्रभावित किया। लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई प्रमुख इलाके पानी में डूब गए। सड़कें, चौराहे और गलियां घुटनों तक भरे पानी में तब्दील हो गईं, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस आपात स्थिति में मेरठ के जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने खुद हालात का जायज़ा लेने का निर्णय लिया और केवल आदेश देने तक सीमित न रहते हुए घुटनों तक भरे पानी में उतरकर स्थिति का निरीक्षण किया।
जलभराव से जूझता मेरठ
शहर के कई हिस्सों में जलभराव से लोग बेहद परेशान रहे। बुढ़ाना गेट, ईवीज़ चौराहा, इंदिरा चौक और बच्चा पार्क जैसे व्यस्त इलाके बुरी तरह प्रभावित रहे। नागरिकों की शिकायतें सामने आने के बाद डीएम ने इन स्थलों पर पहुंचकर खुद हालात को देखा। सबसे पहले वह नगर निगम के महिला पार्क के सामने पहुंचे, जहां पानी का स्तर सबसे अधिक था।
मौके पर पहुंचे अधिकारी , दिए सख्त निर्देश
बारिश के बीच डीएम ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल मौके पर बुलाया और जलनिकासी के कार्य को प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शहर में जलभराव की स्थिति को तुरंत खत्म किया जाए ताकि आम नागरिकों को कोई कठिनाई न हो।
डीएम की सक्रियता का दिखा असर
जिलाधिकारी के सीधे मैदान में उतरने का प्रभाव तुरंत देखने को मिला। नगर निगम और अन्य विभागों की टीमें सक्रिय हो गईं और जलनिकासी का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया गया। डीएम ने मौके से ही जल निकासी के कार्य की निगरानी की और अन्य प्रभावित इलाकों से भी निरंतर अपडेट लेते रहे।