वाराणसी को मिलेगा तिब्बती चिकित्सा प्रणाली वाला अनूठा मेडिकल कॉलेज,
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगी 9 मंजिला इमारत
3 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
धर्म, अध्यात्म और संस्कृति की नगरी काशी अब चिकित्सा के क्षेत्र में भी एक नया अध्याय लिखने जा रही है। यहां जल्द ही सोवा-रिग्पा पर आधारित देश का पहला आधुनिक 9 मंजिला मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लोकार्पित होने वाला है। यह संस्थान न केवल चिकित्सा की दृष्टि से अद्वितीय होगा, बल्कि यह प्राचीन तिब्बती चिकित्सा पद्धति को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने वाला एक अनूठा प्रयास होगा।
प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 2 अगस्त को अपने काशी दौरे के दौरान सारनाथ में बने इस भव्य मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। यह संस्थान 93 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
क्या है इस अस्पताल की खासियत?
-
अस्पताल का निर्माण 1617 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में किया गया है।
-
यहां 100 बिस्तरों की क्षमता होगी।
-
500 लोगों की क्षमता वाला एक आधुनिक ऑडिटोरियम भी बनाया गया है।
-
इसमें टीचिंग और रिसर्च सेंटर भी होगा, जहां सेमिनार, क्लास और इलाज साथ-साथ चलेंगे।
-
मरीजों की सुविधा के लिए परिसर में हेलीपैड भी मौजूद है।
क्या है 'सोवा रिग्पा' चिकित्सा पद्धति?
सोवा रिग्पा, जिसे प्राचीन तिब्बती चिकित्सा प्रणाली कहा जाता है, करीब एक हजार साल पुरानी है। कॉलेज के डीन दोरजी दमदूल के अनुसार, इस पद्धति से अर्थराइटिस, ब्लड प्रेशर, डायबटीज और पाचन संबंधी समस्याओं सहित कई बीमारियों का इलाज संभव है। यह पद्धति आयुर्वेद के समान है और इसकी लोकप्रियता भारत, चीन, मंगोलिया और रूस जैसे देशों में भी है।
मेडिकल कॉलेज में कितनी सीटें और एडमिशन प्रक्रिया
-
इस बार कॉलेज में 15 सीटें रखी गई हैं।
-
एडमिशन NEET परीक्षा के माध्यम से होगा।
-
इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा, मरीजों को केवल दवाओं के पैसे देने होंगे।
हर्बल गार्डन और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं
-
इलाज के लिए हिमालयी क्षेत्र से विशेष जड़ी-बूटियां मंगाई जाएंगी।
-
अरुणाचल प्रदेश के तमांग में स्थित 12 हजार फीट ऊंचाई वाला हर्बल गार्डन इस प्रणाली का स्रोत है।
-
वाराणसी में भी ऐसा ही एक हर्बल गार्डन बनाने की योजना है।
अस्पताल की सुविधाएं:
रोज़गार के अवसर
इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के माध्यम से करीब 250 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से और हजारों लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।