वाराणसी में सीएम का नाम लेकर बनाया गया अफसर पर दबाव, VDA मेंबर ने तोड़ा ताला,
गोदाम में फिर से कराया कब्जा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी में मंगलवार को पहाड़िया मंडी के गेट नंबर-2 पर उस समय हंगामा मच गया जब मंडी से अवैध दुकानों को हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम और हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अम्बरीश सिंह भोला के बीच तीखी बहस हो गई। आरोप है कि अम्बरीश सिंह भोला ने डिप्टी डायरेक्टर संजय सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करने और ट्रांसफर की धमकी दी। यह विवाद उस वक्त हुआ जब मंडी समिति के आदेश पर अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी।
बिना लॉटरी और आवंटन के बने चार गोदाम
जानकारी के अनुसार, पहाड़िया मंडी समिति के गेट नंबर-2 पर पिछले साल चार अवैध गोदाम बनाए गए थे। इन दुकानों के लिए मंडी समिति की ओर से न तो कोई लॉटरी निकाली गई थी और न ही कोई वैध आवंटन किया गया। कहा जा रहा है कि मंडी के कुछ पूर्व अधिकारियों की चुप सहमति और अंदरखाने सेटिंग से इन दुकानों का पक्का निर्माण करवा लिया गया था। मंडी के वर्तमान अधिकारियों ने जब सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों पर ध्यान देना शुरू किया तो इन अवैध गोदामों को हटाने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत तीन दिन का नोटिस जारी कर दुकानदारों से गोदाम खाली करने को कहा गया था।
कार्रवाई रोकवाने मंडी पहुंचे VDA सदस्य अम्बरीश सिंह भोला
जब कार्रवाई शुरू हुई तो व्यापारी अम्बरीश सिंह भोला के पास पहुंचे, जो कि VDA वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य भी हैं। वे मंडी पहुंच गए और डिप्टी डायरेक्टर संजय सिंह को कार्रवाई रोकने को कहा। इस दौरान उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री के नजदीकी बताकर अफसरों पर दबाव बनाने की कोशिश की। आरोप है कि भोला ने जबरन सरकारी ताले को तोड़ दिया और अवैध कब्जेदारों को दोबारा गोदाम में सामान रखवाकर अंदर भिजवा दिया। इस दौरान वहां पुलिस टीम मौजूद थी, लेकिन हालात तनावपूर्ण बने रहे। बता दें कि अफसर और भोला के बीच काफी देर तक कहासुनी चलती रही।
मंडी प्रशासन ने दिखाई सख्ती
डिप्टी डायरेक्टर संजय सिंह ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई नहीं रोकी। भीड़ बढ़ने लगी तो कुछ अधिकारियों ने फोन कर माहौल को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, अम्बरीश सिंह भोला की धमकियों का मंडी प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा और मामले को फिलहाल शांत कराया गया।