कानपुर की वीआईपी रोड पर रईसजादे का तांडव…
कई वाहनों को मारी टक्कर..जान बचाकर भागे लोग…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
कानपुर की वीआईपी रोड पर शनिवार रात एक रईसजादे की सनक ने लोगों की जान खतरे में डाल दी। स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में नशे में धुत युवकों के झगड़े के बीच आई10 कार चालक ने खुद को बचाने के चक्कर में कई वाहनों और घरों की दीवारों को टक्कर मार दी। अचानक हुई इस वारदात से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
रात में नशे में धुत युवकों का जमावड़ा
सूत्रों के अनुसार, वीआईपी रोड पर राजीव पेट्रोल पंप के पास देर रात दर्जनों युवक नशे में धुत होकर खड़े थे। किसी बात पर आपस में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज और धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इसी बीच आई10 कार चालक से भी विवाद हो गया। जैसे-जैसे विवाद बढ़ा, कुछ युवक उसकी कार को घेरकर मारपीट करने की कोशिश करने लगे।
टक्कर मारते हुए भागा चालक
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि चारों तरफ से घिरा चालक बार-बार कार आगे-पीछे कर लोगों को हटाने की कोशिश करता रहा। इस दौरान उसने कई वाहनों और घरों की दीवारों में टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोग डर के मारे तेजी से पीछे हट गए और मौका पाकर कार चालक वहां से फरार हो गया
पुलिस ने बरामद की कार
घटना की जानकारी मिलते ही स्वरूप नगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार को बरामद कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि गनीमत रही कि इस पूरे घटनाक्रम में कोई घायल नहीं हुआ। फिलहाल मामले की जांच चल रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।