लखनऊ में आसमानी आफत का कहर…
सीजन की सबसे अधिक बारिश के बाद IMD ने जारी किया अलर्ट…
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। रविवार रात से हो रही लगातार बारिश के चलते जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। लखनऊ के जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 4 अगस्त 2025, सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्कूल के छात्र पहले ही बस या वैन से निकल चुके हों, तो उन्हें वापस बुलाया जाए और अभिभावकों को तुरंत सूचित किया जाए।
सीजन की सबसे भारी बारिश
लखनऊ में रविवार को इस मानसून सीजन की सबसे अधिक 61.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जिससे कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, बारिश का यह सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है। सोमवार और मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 से 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम था। वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ट्रफ लाइन और चक्रवाती प्रभाव से मौसम बेकाबू
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन लखनऊ, शामली और शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही चक्रवाती परिसंचरण और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश की तीव्रता और बढ़ गई है।
अयोध्या, रायबरेली और प्रतापगढ़ में भी स्कूल बंद
लखनऊ के साथ-साथ आस-पास के ज़िलों जैसे अयोध्या, रायबरेली और प्रतापगढ़ में भी सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना ज़रूरत घरों से बाहर न निकलें और मौसम से जुड़ी सावधानियों का पालन करें।