यूपी के इन जिलों में झमाझम बारिश का रेड अलर्ट,
मानसून को लेकर IMD की बड़ी चेतावनी
3 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत दी है। हालांकि इस राहत के साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में 'रेड अलर्ट' जारी कर दिया है।
किन जिलों में अलर्ट ?
आईएमडी के अनुसार, गौतमबुद्धनगर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा), गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और मथुरा जिलों में तेज बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन इलाकों के लोगों को अत्यधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
अगले कुछ दिन क्या कहता है मौसम ?
लखनऊ केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने से अगले तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना कम है। वर्तमान में राज्य में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली कार्य नहीं कर रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि 25 जुलाई के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद, रविवार से बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे मॉनसून गतिविधियां दोबारा तेज़ हो सकती हैं।