क्रिकेटर ने घातक गेंदबाजी कर के दिलाई जीत, आखिरी ओवर के आखिरी गेंद फेंकते ही मैदान पर गिरा खिलाड़ी,
मौके पर हुई मौत
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दर्दनाक खबर आई है। यहां क्रिकेट के मैदान पर चल रहे एक रोमांचक मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत हो गई। आखिरी ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाने वाले गेंदबाज की मैदान पर ही जान चली गई। यह हादसा मुरादाबाद के बिलारी ब्लॉक के शुगर मिल मैदान में हुआ, जहां यूपी वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से टूर्नामेंट खेला जा रहा था। रविवार को मुरादाबाद और संभल की टीमों के बीच मुकाबला चल रहा था। मुरादाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और फिर संभल की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी। आखिरी ओवर में संभल को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे।
अहमर खान ने दिलाई जीत, फिर अचानक गिर पड़े मैदान पर मुरादाबाद की ओर से आखिरी ओवर डालने आए बाएं हाथ के गेंदबाज अहमर खान ने शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को 11 रन से जीत दिलाई। लेकिन जैसे ही उन्होंने आखिरी गेंद फेंकी, उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। वह मैदान पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। साथी खिलाड़ी तुरंत उनकी मदद के लिए दौड़े। मैदान पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें CPR (हार्ट रिवाइव) देने की कोशिश की। कुछ पल तक अहमर में हलचल दिखी, लेकिन फिर वह शांत हो गए। तुरंत उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
टीम और फैन्स में शोक की लहर अहमर खान की मौत की खबर से पूरा मैदान और दर्शक सदमे में आ गए। टूर्नामेंट के आयोजकों और साथी खिलाड़ियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। बताया गया कि अहमर खान लंबे समय से स्थानीय स्तर पर क्रिकेट खेलते थे और यूपी वेटरन्स क्रिकेट में सक्रिय थे। वे पेशे से एक दवा कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) थे और अपने खेल के प्रति बेहद समर्पित माने जाते थे।
पहले भी मैदान पर गई कई खिलाड़ियों की जान यह कोई पहली घटना नहीं है जब क्रिकेट मैदान पर किसी खिलाड़ी की मौत हुई हो। 2014 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की बाउंसर लगने से मौत हुई थी। इसी तरह 2006 में पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम राजा और 1998 में भारतीय खिलाड़ी रमन लांबा भी खेलते वक्त दिल का दौरा या चोट के चलते जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा इंग्लैंड के इयान फोली, पाकिस्तान के अब्दुल अजीज, दक्षिण अफ्रीका के डैरेन रैंडल और नामीबिया के रेमंड वॉन शूर भी इसी तरह मैदान पर मौत का शिकार हुए थे।
खेल में सुरक्षा का गंभीर सवाल मुरादाबाद की यह घटना एक बार फिर याद दिलाती है कि खेल के मैदान पर स्वास्थ्य और सुरक्षा के मानक कितने जरूरी हैं। अहमर खान की मौत ने क्रिकेट प्रेमियों को झकझोर दिया है। स्थानीय प्रशासन और खेल संघ अब यह जांच कर रहे हैं कि अहमर को तुरंत मेडिकल सहायता क्यों नहीं मिल पाई और ऐसी घटनाओं से भविष्य में कैसे बचा जा सकता है।