लखनऊ में बड़ा सड़क हादसा,
तेज रफ्तार फॉरच्यूनर ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 2 छात्राएं घायल
25 days ago Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां महानगर इलाके के शालीमार गैलेंट चौराहे के पास एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे में वैन में सवार दो छात्राएं घायल हो गईं। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए भाउराव देवरस संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि एक छात्रा की कॉलर बोन टूट गई है। वैन में कुल 9 बच्चे सवार थे, जिनमें से 7 सुरक्षित हैं।
आमने-सामने से हुई टक्कर, ड्राइवर पर हमला पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ जब माउंट कार्मल कॉलेज की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। इसी दौरान मिडलैंड हॉस्पिटल की ओर से आ रही फॉरच्यूनर ने सामने से वैन को जोरदार टक्कर मार दी। वैन ड्राइवर पवन कुमार ने बताया कि टक्कर के बाद फॉरच्यूनर सवार लोगों ने उन्हें वैन से बाहर खींचकर पिटाई कर दी। शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को सूचना दी।
हादसे से सहमे बच्चे, वैन में छोड़ा सामान वहीं तेज टक्कर और ड्राइवर की पिटाई से बच्चे बुरी तरह सहम गए। डर की वजह से कई बच्चों ने पानी की बोतल, टोपियां और बैग तक वैन में ही छोड़ दिए। परिजन जब मौके पर पहुंचे तो बच्चों को ढांढस बंधाया और घर ले गए।
3 दिन पहले खरीदी गई थी फॉरच्यूनर पुलिस जांच में सामने आया कि हादसे में शामिल फॉरच्यूनर अलीगंज निवासी स्क्रैप कारोबारी सुशील कुमार अग्रवाल की है। उन्होंने इसे तीन दिन पहले ही अपनी फर्म त्रिदेव इंटरप्राइजेज के नाम से खरीदा था। हादसे के वक्त उनका बेटा रजत अपनी बहन सौम्या (डीपीएस, इंदिरानगर की छात्रा) को छोड़ने जा रहा था।
छात्रा अक्षिता की टूटी कॉलर बोन हादसे में घायल हुई 10वीं की छात्रा अक्षिता ने बताया कि वह विंडो सीट पर बैठी थी। तभी तेज रफ्तार फॉरच्यूनर ने वैन में टक्कर मार दी। वैन ड्राइवर ने बच्चों को बचाने के लिए वैन मोड़ने की कोशिश की, लेकिन टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसे झटका लगा और उसकी कॉलर बोन टूट गई। डॉक्टरों ने दो महीने आराम करने की सलाह दी है।
परिजनों का आरोप वहीं अक्षिता के पिता अर्जुन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि, यह हादसा फॉरच्यूनर ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने बताया कि वैन का हाल देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फॉरच्यूनर कितनी तेज गति से आ रही थी। उन्होंने मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।