बागेश्वरी धाम मंदिर के महंत ने गोली मारकर की आत्महत्या,
मौके पर 315 बोर का कट्टा बरामद, पुलिस जांच में जुटी
6 days ago
Written By: विकास सिंह/ सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर के शिवनगर डिड़ई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा स्थित बागेश्वरी धाम मंदिर में शनिवार शाम सनसनीखेज घटना सामने आई। मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सरजू दास की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना शनिवार लगभग शाम 4 बजे की बताई जा रही है। मंदिर परिसर स्थित उनके कमरे से अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मंदिर में रह रहे सेवादार नारायण दत्त पांडेय ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले महंत ने उनसे चाय लाने को कहा था। वे जैसे ही रसोई की ओर गए, तभी गोली चलने की आवाज आई।
गोली की आवाज सुनकर मंदिर परिसर में मौजूद अन्य लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे, लेकिन महंत का कमरा अंदर से बंद था। पुजारी पवन कुमार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ बांसी प्रवीण प्रकाश, सीओ इटवा शुभेंदु सिंह और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कमरे का लोहे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया, जहां महंत सरजू दास का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। उनके कनपटी पर गोली का निशान था। पुलिस को मौके से 315 बोर का एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है।
चित्रकूट से बागेश्वरी धाम में आए थे महंत सरजू दास
महंत सरजू दास वर्ष 2017 में चित्रकूट धाम से आकर बागेश्वरी धाम में सेवाकार्य कर रहे थे। उनके नेतृत्व में मंदिर का स्वरूप और व्यवस्था बेहतर हुई थी। क्षेत्रवासी उन्हें अत्यंत श्रद्धा और सम्मान से देखते थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु से क्षेत्र में गहरा शोक है। फिलहाल मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क निगरानी कर रहा है।
प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मान रही पुलिस
सिद्धार्थनगर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। हालांकि, सभी पहलुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।