कौशांबी घटना पर पिछड़ा वर्ग आयोग हुआ सख्त,
बेटी के साथ हुई घटना की जांच के लिए कमेटी गठित
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग की बैठक मंगलवार को आयोग कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की। वहीं इस बैठक में कौशांबी के लोहन्दा निवासी राधादेवी की पुत्री के साथ हुई घटना को अमानवीर मानते हुए मामले की जांच कराने का निर्णय लिया गया है।
आयोग के सदस्य विनोद कुमार ने उठाया मुद्दा ?
कौशाम्बी जनपद के ग्राम लोहन्दा धाना सैनी निवासी राधा देवी की पुत्री के साथ हुई अमानवीय घटना का मामला सदस्य विनोद कुमार द्वारा उठाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर कार्यवाही न होकर पीड़ित पक्ष के ही लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस पर आयोग अध्यक्ष ने मामले की जांच हेतु 13 जून 2025 को उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश पाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल को कौशाम्बी भेजे जाने का निर्णय लिया।
यह चार सदस्य करेंगे मामले की जांच
मामले की जांच में सदस्य विनोद कुमार, बाबा बालक दास, ऋचा राजपूत एवं अशोक कुमार शामिल होंगे। लोनिया जाति से सम्बन्धित एक प्रत्यावेदन पर चर्चा करते हुए सदस्य घनश्याम चौहान ने कहा कि प्रत्यावेदनकर्ताओं को आयोग के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया जाए। अध्यक्ष ने प्रत्यावेदनकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पक्ष रखने के निर्देश दिये।
क्या था पूरा मामला ?
आरोप है कि लोहंदा की आठ वर्षीय पाल समाज की शिकार पीड़िता बेटी के साथ बलात्कार हुआ था। न्याय दिलाने के लिए एफआईआर दर्ज कर स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी। लेकिन इस मामले में कई दोषियों को बचाने के भी आरोप लग रहे हैं। इस मामले को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य आदि ने भी बढ़चढ़कर उठाया था।