लखनऊ में लिफ्ट देने के बहाने छात्रा से अश्लील हरकत,
एक समझदारी से खुद को बचाया, अब लोग कर रहे सराहना
2 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक शर्मनाक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में एक छात्रा के साथ लिफ्ट के बहाने अश्लील हरकतें की गईं। गनीमत रही कि छात्रा ने साहस दिखाया और गाड़ी में ही शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे घबराकर आरोपी ने उसे रास्ते में उतारकर मौके से भागने की कोशिश की। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला ?
घटना लखनऊ के सरोजनी नगर इलाके की है, जहां एक छात्रा रोज की तरह कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। तभी कॉलोनी में रहने वाला एक शख्स, जिसकी पहचान टी.के. सिंह के रूप में हुई है, गाड़ी से उसके पास आया और लिफ्ट देने का प्रस्ताव रखा। छात्रा को लगा कि व्यक्ति कॉलोनी का ही है, इसलिए उसने गाड़ी में बैठने में कोई आपत्ति नहीं की। लेकिन कुछ ही दूरी पर आरोपी ने अपना असली चेहरा दिखाया और छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की। यह देख छात्रा घबरा गई, मगर उसने हिम्मत दिखाई और गाड़ी में ही जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया।
आरोपी मौके से फरार
छात्रा के शोर मचाने से घबराकर आरोपी ने उसे बंथरा स्थित हनुमान मंदिर के पास गाड़ी से उतार दिया और भाग निकला। इसके बाद पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी।
आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी जब्त
मामला सामने आने के बाद छात्रा के पिता ने सरोजनी नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी टी.के. सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी पर छेड़खानी और जबरदस्ती की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
छात्रा की हिम्मत से टला बड़ा हादसा
इस पूरे मामले में छात्रा ने जो साहस और सतर्कता दिखाई, वह सराहनीय है। उसकी तत्काल प्रतिक्रिया और शोर मचाने की कोशिश ने ना केवल आरोपी को भागने पर मजबूर किया, बल्कि समय रहते मामला सामने आने से पुलिस कार्रवाई भी संभव हो सकी।