यूपी में अगर काटे सांप तो कहा जाने पर तुरंत बचेगी जान !
हर जिले में यहां मिलता है मुफ्त एंटी-स्नेक वेनम
4 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
बारिश का मौसम जहां किसानों और पर्यावरण के लिए वरदान होता है, वहीं यह कई बार जानलेवा भी बन सकता है। खासतौर पर बरसात के दिनों में सांप काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती हैं। दरअसल, बारिश के चलते जब सांपों के बिलों और ठिकानों में पानी भर जाता है, तो वे सूखी और सुरक्षित जगहों की तलाश में इंसानी बस्तियों की ओर रुख कर लेते हैं। ऐसे में सर्पदंश यानी सांप काटने की खबरें आम हो जाती हैं। ऐसे में तुरंत अपनी जान कैसे बचाएं आइए जानते हैं विस्तार से…
सांप के काटने पर घबराएं नहीं, तुरंत इलाज कराएं
सांप के काटने की स्थिति में सबसे पहले घबराने की जरूरत नहीं है। सही समय पर एंटी-स्नेक वेनम (Anti-Snake Venom) दिया जाए तो ज़िंदगी बचाई जा सकती है। खासकर अगर काटने वाला सांप ज़हरीला हो (जैसे कोबरा या करैत), तो 40 से 45 मिनट के भीतर एंटी वेनम देना ज़रूरी हो जाता है।
उत्तर प्रदेश में एंटी-स्नेक वेनम कहां-कहां उपलब्ध है?
-
सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC)
-
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC)
-
जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज
-
उदाहरण के तौर पर, धौलपुर जिला अस्पताल में 211 वायल्स, और ड्रग हाउस स्टोर में 277 वायल्स उपलब्ध हैं।
-
झांसी मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े संस्थानों में भी सीमित स्टॉक रहता है।
फ्री में एंटी-स्नेक वेनम कैसे प्राप्त करें?
-
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटी-स्नेक वेनम मुफ्त में देने की व्यवस्था की है।
-
किसी भी जिला अस्पताल, CHC या PHC में जाकर तुरंत इलाज लिया जा सकता है।
-
झाड़-फूंक, देसी इलाज या समय गंवाने वाली कोशिशें ज़िंदगी के लिए खतरनाक हो सकती हैं।
सर्पदंश से मौत पर आर्थिक सहायता भी मिलती है
-
उत्तर प्रदेश सरकार सर्पदंश से मृत्यु को दैवीय आपदा मानती है।
-
ऐसी स्थिति में 4 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है।
-
इसके लिए तहसील में पोस्टमार्टम रिपोर्ट, स्नेक बाइट का मेडिकल प्रमाण, और अन्य दस्तावेजों के साथ आवेदन देना होता है।
जरूरी सावधानियां और सुझाव
-
यदि सांप काट ले तो प्रभावित अंग को स्थिर रखें और जख्म को न छुएं।
-
यदि नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में एंटी वेनम नहीं मिले, तो जिला आपदा कार्यालय या स्वास्थ्य विभाग से तुरंत संपर्क करें।
-
हमेशा सरकारी चिकित्सा सहायता पर भरोसा करें, देरी जानलेवा हो सकती है।