मोबाइल पर गेम में डूबा था युवक, पीछे से आई ATS, पूछा–तुम ही हो जीशान?
...हां कहा तो तुरंत उठा ले गई टीम
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: देश में आतंकी संगठनों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में गुजरात एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलकायदा से जुड़े चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक युवक उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का रहने वाला है, जिसकी पहचान जीशान अली के रूप में हुई है। जीशान को नोएडा के सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया गया। वह मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के ललियाना गांव का निवासी है। उसकी गिरफ्तारी के बाद गुजरात एटीएस ने मेरठ में उसके गांव पहुंचकर सबूतों की तलाश शुरू कर दी है। इस गिरफ्तारी से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है।
अपहरण का नाटक कर मांगी थी फिरौती
जानकारी के मुताबिक, जीशान ने पहले खुद ही अपने अपहरण का नाटक रचा और 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग भी की थी। वह नोएडा में एक मोबाइल दुकान पर काम करने का दावा करता था, लेकिन दुकान मालिक ने बताया कि वह दुकान पर कभी-कभी ही आता था और असल में कोई नियमित काम नहीं करता था। उस पर सोशल मीडिया के जरिए अलकायदा का प्रचार-प्रसार करने का भी आरोप लगा है।
मोबाइल दुकान में करता था संदिग्ध गतिविधियां
जीशान सेक्टर-63 की एफएनजी रोड पर स्थित सैनिक कम्युनिकेशन नाम की मोबाइल दुकान में एक महीने से काम कर रहा था। दुकान मालिक असद ने बताया कि जब भी जीशान के पास कोई फोन आता था, वह तुरंत दुकान से बाहर चला जाता था। असद ने यह भी कहा कि उसे जीशान की किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव की जानकारी नहीं थी।
दुकान में मोबाइल पर खेलता रहता था गेम
असद के साले ने बताया कि जीशान एक महीने पहले ही दुकान पर काम करने आया था। दोनों की जान-पहचान पुराने नाते-रिश्तों के चलते थी, क्योंकि जीशान का ननिहाल असद के ससुराल के पास ही है। हालांकि जीशान का व्यवहार संदिग्ध था—वह अक्सर मोबाइल पर गेम खेलता रहता था और काम में ध्यान नहीं देता था। मंगलवार को भी वह रोज की तरह दुकान में बैठा था, तभी अचानक गुजरात एटीएस की टीम आई और उसे अपने साथ उठा ले गई।
गांव में फैली दहशत ATS की जांच जारी
जीशान की गिरफ्तारी के बाद उसके गांव ललियाना में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस को भी इस घटना की जानकारी मिलने के बाद गुजरात एटीएस ने गांव में जांच शुरू कर दी है। गांववालों के मुताबिक, जीशान शांत स्वभाव का लगता था, लेकिन उसकी गिरफ्तारी ने सभी को हैरान कर दिया है। फिलहाल जीशान से पूछताछ जारी है और जांच एजेंसियां उसके आतंकी कनेक्शन की परतें खोलने में जुटी हैं।