50 हजार का इनामी गैंगस्टर महमूद खान गिरफ्तार,
प्रयागराज STF और प्रतापगढ़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
1 months ago
Written By: Amir Rayeen
प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश; रानीगंज कोतवाली पुलिस और प्रयागराज एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। लंबे समय से फरार चल रहे 50 हज़ार रुपये के इनामी अपराधी महमूद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। महमूद खान प्रतापगढ़ जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र में गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था।
12 मुकदमों में वांछित था महमूद खान
पुलिस के अनुसार, महमूद खान के खिलाफ श्रावस्ती, प्रयागराज, बहराइच और प्रतापगढ़ जिलों में कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में लूट, धोखाधड़ी, हत्या का प्रयास, मारपीट और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। आरोपी पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और उसे पकड़ने के लिए कई प्रयास किए जा चुके थे।
श्रावस्ती का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महमूद खान, निवासी गलगलगोटिया गांव, थाना हरदत्तनगर गिरन्ट, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। वह लंबे समय से भूमिगत होकर पुलिस से बचता फिर रहा था। प्रयागराज STF और प्रतापगढ़ पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली, जिसके आधार पर रानीगंज कोतवाली क्षेत्र में छापेमारी की गई और महमूद खान को दबोच लिया गया।
ट्रक लूटने वाले एक संगठित गिरोह का हिस्सा
पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह ट्रक लूटने वाले एक संगठित गिरोह का हिस्सा है जिसमें नदीम बृजेश शकील और गुफरान जैसे अपराधी शामिल हैं. फरवरी 2024 में इस गिरोह ने एनटीपीसी बारा के पास एक कंटेनर ट्रक लूट लिया था. चालक को बंधक बनाकर कुछ दूर फेंक दिया गया था।
प्रतापगढ़ जिले के सैनिक ढाबा के पास खड़े ट्रक को चुरा लिया था
मार्च 2024 में भी इस गिरोह ने प्रतापगढ़ जिले के सैनिक ढाबा के पास खड़े एक और ट्रक को चुरा लिया था जिसकी एफआईआर कोतवाली नगर थाने में दर्ज की गई थी। महमूद को पहले भी शंकरगढ़ थाने में दर्ज एक अन्य केस में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था लेकिन जेल से छूटने के बाद वह अपनी दूसरी पत्नी के साथ दमन दीव में छिपा हुआ था।
कोतवाल अर्जुन सिंह और STF की सराहनीय कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई में रानीगंज कोतवाल अर्जुन सिंह और प्रयागराज एसटीएफ की टीम ने निर्णायक भूमिका निभाई। दोनों टीमों के समन्वय और सटीक कार्रवाई से यह गिरफ्तारी संभव हो पाई।
पुलिस अधीक्षक ने की टीम की सराहना
प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम जारी रहेंगे और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। गिरफ्तार आरोपी को अब न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर अन्य आपराधिक मामलों में भी पूछताछ करेगी।