गाजियाबाद में बना डाला कई देशों का फर्जी दूतावास, हवाला, आर्म डीलिंग में भी जुड़ चुका है नाम,
STF की छापेमारी से मचा हडकंप
3 days ago
Written By: State Desk
गाजियाबाद के कविनगर इलाके में एक आलीशान बंगले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कई देशों का फर्जी दूतावास चलाया जा रहा था। इस पूरे मामले का पर्दाफाश उस वक्त हुआ जब नोएडा एसटीएफ की यूनिट ने इस बंगले पर छापा मारा। एसटीएफ ने इस छापेमारी में हर्षवर्धन जैन नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
राजदूत बना बैठा था हर्षवर्धन जैन
एसटीएफ की छापेमारी में पता चला कि हर्षवर्धन जैन नाम का व्यक्ति इस बंगले को फर्जी दूतावास के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था। वह खुद को West Arctica, Saborga, Poulvia और Lodonia जैसे देशों का राजदूत बताता था और बाकायदा उसी ठाठ में रहता था। बंगले के बाहर डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट लगी कई लग्जरी गाड़ियां खड़ी थीं, जिनका इस्तेमाल वह करता था। इस बंगले में भारी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया है।
एडिटेड फोटो से बनाता था भरोसा
हर्षवर्धन लोगों को गुमराह करने के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य बड़े नेताओं के साथ एडिट की गई तस्वीरें घर की दीवारों पर सजाकर रखता था। इन तस्वीरों के जरिए वह खुद को एक प्रभावशाली अंतरराष्ट्रीय शख्सियत के रूप में पेश करता था।
बंगले के पीछे का काला खेल
जांच में सामने आया है कि इस बंगले के माध्यम से हर्षवर्धन दलाली, हवाला रैकेट और संदिग्ध अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हुआ था। वह कंपनियों और निजी व्यक्तियों को विदेश में काम दिलाने के नाम पर पैसे वसूलता था।
पहले से आपराधिक रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
यह भी पता चला है कि हर्षवर्धन जैन का नाम विवादित आध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर अदनान खगोशी जैसे लोगों से जुड़ चुका है। वर्ष 2011 में उसके पास से अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था, जिस पर उसी कविनगर थाने में केस दर्ज है।