कमरे में बिखरे थे कॉन्डम के पैकेट और शराब,
युवती के बॉयफ्रेंड ने ऐसा क्या देखा की होटलकर्मी को मार दी गोली
4 days ago
Written By: State Desk
राजधानी लखनऊ के विकल्प खंड स्थित ईशान इन होटल में सोमवार देर रात एक युवती लेने आए उसके कथित प्रेमी ने होटल कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलीकांड के बाद से शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथ मौजूद युवती को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। वहीं युवती के कमरे से कॉन्डम के पैकेट और शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुआताबिक बाराबंकी निवासी देवेंद्र मिश्रा द्वारा संचालित ईशान इन होटल में सुल्तानपुर निवासी दिवाकर यादव (20) बतौर कर्मचारी काम कर रहा था। सोमवार रात करीब 12:30 बजे होटल में गोरखपुर निवासी एक युवती के पास एक युवक आया। दोनों में बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर दिवाकर और युवक के बीच विवाद हो गया। युवक युवती को लेकर वहां से चला गया, लेकिन एक घंटे बाद दोनों फिर लौटे और तभी युवक ने कथित रूप से दिवाकर को गोली मार दी। घायल दिवाकर को तुरंत लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
चश्मदीदों ने क्या बताया?
होटल में मौजूद उदय सेन यादव ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे होटल मालिक देवेंद्र मिश्र, स्टाफ शुभम शर्मा, राहुल और अन्य लोग मौजूद थे। इसी दौरान नशे की हालत में युवती फोन पर बात करते हुए बाहर निकली। तभी युवती के साथ आए युवक ने अचानक गोली चला दी, जो सीधा दिवाकर के गले में जाकर लगी।
कमरे से बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान
पुलिस जांच के दौरान उस कमरे से शराब की खाली बोतलें और कॉन्डम के पैकेट मिले हैं, जहां युवती ठहरी हुई थी। इससे घटना के पीछे की परिस्थितियों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने आरोपी युवक की पहचान अयोध्या निवासी आकाश तिवारी पुत्र विनोद तिवारी के रूप में की है। वह लखनऊ के मटियारी क्षेत्र की कांतिपुरम कॉलोनी में किराए पर रहता है। आकाश को युवती समेत हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, देवेंद्र मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।