मेरठ में सेना का जवान AK-47 के 70 कारतूसों के साथ गिरफ्तार,
ATS टीम पर की कार चढ़ाने की कोशिश
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां यूपी एटीएस ने भारतीय सेना के एक जवान को AK-47 के 70 कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। जवान पर शक तब और गहरा गया जब वह गिरफ्तारी के दौरान खुद को छुड़ाकर भागने की कोशिश करने लगा और कार से एटीएस टीम को कुचलने की कोशिश की। हालांकि टीम ने समय रहते घेराबंदी कर उसे दोबारा पकड़ लिया। यह कार्रवाई मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में की गई।
दोस्त को देने जा रहा था कारतूस
बता दें कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है, जो दौराला थाना क्षेत्र के गांव नंगली आजड का रहने वाला है। राहुल इस समय महाराष्ट्र के अहमदनगर में सिटी बटालियन के ट्रेनिंग सेंटर में तैनात है। वह 9 जून को 30 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। मंगलवार को दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर मोदीपुरम चौकी फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग के दौरान एटीएस को उसकी कार से 70 प्रतिबंधित कारतूस मिले। पूछताछ में राहुल ने बताया कि वह यह कारतूस अपने दोस्त अभिनव को देने जा रहा था, जो खुद को एटीएस का सदस्य बताता है और शास्त्रीनगर में रहता है।
सेना के ऑपरेशन से चुराए गए कारतूस दोस्त को देने आया था सैनिक
राहुल ने बताया कि अभिनव की मदद से उसने कार खरीदी थी और उसकी जरूरत के चलते वह कारतूस लेकर मेरठ आया। राहुल के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन के दौरान उसे हथियार और कारतूस मिलते थे, जिनमें से उसने कुछ कारतूस चुराकर अपने साथ मेरठ ले आया था।
आरोपी सैनिक के संपर्कों की जांच में जुटी ATS
एटीएस अब इस बात की जांच कर रही है कि राहुल किन-किन लोगों से मिला और क्या यह कोई बड़ा गिरोह है जो सेना के हथियारों की कालाबाजारी में शामिल है। पुलिस उसकी कॉल डिटेल खंगाल रही है और जिन लोगों से उसने संपर्क किया, उनकी तलाश की जा रही है। पल्लवपुरम थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर राहुल को जेल भेज दिया गया है। CO दौराला पीसी अग्रवाल ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है।