कासगंज में दोस्तों संग नहर में नहाने गया युवक डूबा,
घंटों बाद मिला शव, परिवार में मचा कोहराम
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां सहावर कोतवाली थाना क्षेत्र के भनूपुरा गांव के पास स्थित गोरहा नहर में 35 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था, लेकिन नहाते समय वह गहराई में चला गया और डूब गया। वहीं गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से शव को बहार निकलवा लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
कई घंटे बाद चला हादसे का पता
वहीं घटना के बाद जब काफी देर तक जब युवक दिखाई नहीं दिया, तो ग्रामीणों को शक हुआ। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जिसके तहत ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को कई घंटों बाद नहर से बाहर निकाला गया। जहां मृतक युवक की पहचान होते ही गांव और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
पुलिस कर रही जांच
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।